भारतीय तेन्दुआ (Indian leopard), जिसका वैज्ञानिक नाम पैन्थेरा पार्डस फ़ुस्का (Panthera pardus fusca) है, भारतीय उपमहाद्वीप में पाई जाने वाली तेन्दुए की एक उपजाति है। वनों को हो रही क्षति में इसके पर्यावास क्षेत्र सिकुड़ रहें हैं जिस से यह भारत में अपने गहरे सांस्कृतिक व प्राकृतिक महत्व के बावजूद एक असुरक्षित प्राणी बन गया है।[1][2]
भारतीय तेन्दुआ (Indian leopard), जिसका वैज्ञानिक नाम पैन्थेरा पार्डस फ़ुस्का (Panthera pardus fusca) है, भारतीय उपमहाद्वीप में पाई जाने वाली तेन्दुए की एक उपजाति है। वनों को हो रही क्षति में इसके पर्यावास क्षेत्र सिकुड़ रहें हैं जिस से यह भारत में अपने गहरे सांस्कृतिक व प्राकृतिक महत्व के बावजूद एक असुरक्षित प्राणी बन गया है।